दिनांक: 26 अप्रैल 2025, नेपा लिमिटेड में कमोडोर अरविंद वढेरा, विशिष्ट सेवा मेडल, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में 69वां स्थापना दिवस मनाया गया। साथ ही नेपा वॉकथॉन, सतर्कता विभाग की प्रथम वार्षिक पत्रिका “नेपा विज़” का विमोचन और आकाशवाणी खंडवा से प्रसारित रेडियो वार्ता का सामूहिक श्रवण भी किया गया।
दिनांक: 08 मार्च 2025, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नेपा लिमिटेड में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
दिनांक: 24 फरवरी 2025, नेपा लिमिटेड ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया, जिसमें बदलते मौसम और स्वास्थ्य समस्याओं के मद्देनजर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए ईसीजी, पीएफटी, चेस्ट एक्स-रे, रक्त-मूत्र और दृष्टि परीक्षण जैसी आधुनिक मशीनों से स्वास्थ्य जांच की गई। इसका उद्देश्य एक स्वस्थ और कुशल कार्यबल को बढ़ावा देना था।
दिनांक: 10 फरवरी 2025, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशन में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड के सभागार में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, नेपानगर की अर्धवार्षिकी बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में नेपा लिमिटेड सहित केंद्र सरकार के अन्य विभाग जिसमें भारतीय रेल, भारतीय डाक विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और केंद्रीय विद्यालय के प्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए।
दिनांक: 26 जनवरी 2025, नेपा लिमिटेड परिवार के लिए यह एक गर्व का क्षण है कि हमारे जन संपर्क अधिकारी श्री संदीप ठाकरे के आलेख "बाधाओं के बीच हमारी हिन्दी" ने भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिसमें देश के समस्त सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया था। यह उपलब्धि न केवल श्री ठाकरे की लेखन क्षमता को दर्शाती है, बल्कि नेपा लिमिटेड की सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान को भी प्रकाशित करती है।
Date: 01.10.2024, Today in NEPA Limited, under Swachhta Hi Seva 2024, a rally was organized from the Administrative Building to the Anam Shramik Smarak located in NEPA Mill premises, and a felicitation ceremony was organized to honor the winners of various competitions inspired by cleanliness and the sanitation workers working in the organisation.
Date: 23.09.2024, The program was organized under the vigilance awareness campaign at Municipal Council, Nepanagar under the chairmanship of Council President Smt. Bharti Vinod Patil where Shri Vineet Kumar, Chief Vigilance Officer, Nepa Limited, Indian Revenue Service was invited as a special guest.
ADVANCED TRAINING ON RECURRING PROCUREMENT ISSUES
One day detailed program on various recurring procurement issues was inaugurated by CMD NEPA and conducted by CVO NEPA on 06.07.2024.In the training program GFR rules, bid document, debarment issues and relaxation to MSMEs were discussed interactively in details.
दिनांक 22ndजुलाई 2023 को नेपा लिमिटेड में समावेशी विकास (Inclusive Development) विषय पर परिचर्या का आयोजन किया गया। नेपा मिल के प्रशासनिक भवन में आयोजित इस परिचर्चा की अध्यक्षता संस्था के निदेशक वित्त श्री प्रदीप कुमार नाईक ने की कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री आर अलगेशन, उप महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्र मेहता वरिष्ट प्रबंधक श्री सुमंत कानफाडे, श्री ज्ञानेश्वर खैरनार, कम्पनी सचिव श्रीमती पूर्णिमा पारासर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक / कारखाना प्रबंधक श्री आर. अलागेशन ने औद्योगिक विकास के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किये। परिचर्चा में भाग लेते हुये श्री प्रदीप कुमार नाईक निदेशक वित्त ने समावेशी विकास के विभिन्न आयामो पर प्रकाश डालते हुये नेपा मिल के संदर्भ में इसकी व्याख्या की तथा सभी को अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री यू. एस. द्विवेदी ने किया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर नेपा लिमिटेड में श्री अजय गोयल, महाप्रबंधक (संचालक) के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। अवसर पर श्री सुरेन्द्र मेहता, उप महाप्रबंधक (पर्यावरण), श्री किशन पटेल, वरिष्ठ प्रबंधक (औद्योगिक सुरक्षा), श्री महेंद्र केसरी, प्रबंधक (पावर हाऊस तथा कार्मिक एवं प्रशासन) तथा नेपा मिल्स श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री देवीदास लोखंडे सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी_अधिकारी उपस्थित थे।
भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेपा लिमिटेड में संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक कमोड़ोर सौरभ देब के मुख्य आतिथ्य में संजीवन हार्ट हॉस्पीटल, जलगांव द्वारा रविवार दिनांक 14 th मई 2023 को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा संस्थान के कर्मचारियों-अधिकारियों के हृदय और छाती से संबंधित स्वास्थ्य का परिक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
दिनांक 22nd अप्रैल 2023 , नेपा लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) में श्री आर.अलागेसन, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) के मुख्य आतिथ्य में पं. शिवनाथ शास्त्री स्वशासी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, बुरहानपुर द्वारा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अवसर पर संस्थान के 100 से भी अधिक कर्मचारियों-अधिकारीयो का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण की गयी।
Today, on 3rd January 2023, the Chairman cum Managing Director of the company wishsed new year greetings to all the Employees at the "Anam Shramik Smarak" In the factory premises,on this occasion,he specially emphasized on safety, internal discipline,team work,production etc.and appreciated the workman & officers for the work done in the last year.
In Nepa Limited, under the Special Campaign 2.0 Monthly Cleanliness Programme, prize distribution for Slogan Competition, Essay Competition and its closing ceremony as well as Address on National Unity Day were organized in presence of Chief Guest Mr. Ajay Goel, General Manager (Personnel and Administration).